
छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आबद्ध सत्र 2021-22 की प्रथम सेमेस्टर (बी०ए०/बी०काम०/बी०एस-सी०) के ‘परीक्षा आवेदन-पत्र’ को भरते समय निम्नांकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे -
• छात्र/आवेदक ‘परीक्षा आवेदन-पत्र’ भरने के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा आवेदन सम्बन्धी वेब-लिंक http://exam22.rmlauexams.in/index.aspx पर जाकर प्रदर्शित निर्देशों का अनुपालन करते हुए आवेदन-पत्र भर सकते हैं अथवा छात्र/आवेदक विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट www.rmlau.ac.in पर उपलब्ध ‘Examination Form’ पैनल को क्लिक करने के उपरांत भी आवेदन-पत्र भरने सम्बन्धी वेब-लिंक पर जा सकते हैं ।
• आवेदक द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आबद्ध सत्र 2021-22 की प्रथम सेमेस्टर (बी०ए०/बी०काम०/बी०एस-सी०) के परीक्षा आवेदन फॉर्म” विकल्प को क्लिक करने पर आवेदन सम्बन्धी ‘महत्वपूर्ण निर्देश’ प्रदर्शित होंगे जिनसे अवगत होते हुए आवेदक ‘Click Here to Proceed’ बटन क्लिक करेंगे।
• प्रदर्शित पेज पर छात्र यू0आई0एन0 संख्या (UIN Number) एवं जन्म तिथि (Date of Birth) को भरें। छात्र द्वारा भरे गए यू0आई0एन0 संख्या एवं जन्म तिथि सम्बन्धी विवरण के सही होने की दशा में आवेदक को सामान्य विवरण, मेजर विषय, माइनर विषय, को-करिकुलर विषय तथा वोकेशनल विषय के चयन से सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होगी।
• आवेदक महाविद्यालय में जिस संकाय एवं पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त कर अध्ययनरत हैं, उसी को आधार मानकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्राविधानो के अनुक्रम में 03 मेजर विषयों, 01 माइनर/इलेक्टिव विषय, 01 वोकेशनल विषय एवं अनिवार्य को-करिकुलर विषय का चयन करना होगा। आवेदन के समय विषयों का चयन महत्वपूर्ण है, अतः यदि विषय चयन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति हो तो महाविद्यालय से सम्पर्क कर स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के बाद ही ‘परीक्षा आवेदन-पत्र’ भरना सुनिश्चित करें।
• विषयों के चयन के उपरान्त पोर्टल छात्र को ऑनलाइन ‘पेमेन्ट-गेट-वे’ (Payment Gateway) पर परीक्षा शुल्क के भुगतान हेतु अग्रसारित करेगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग अथवा UPI का प्रयोग करके ही किया जायेगा।
• प्रथम सेमेस्टर (बी०ए०/बी०काम०/बी०एस-सी०) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन जमा किये जाने वाले शुल्क में - परीक्षा शुल्क प्रति सेमेस्टर रु 600/=, नामांकन शुल्क (मात्र प्रथम बार) रु 200/=, अंक तालिका शुल्क (प्रति सेमेस्टर) रु 100/=, क्रीडा शुल्क प्रतिवर्ष रु 100/=, एल्युमिनी शुल्क प्रतिवर्ष रु 10/= सम्मलित है ।
• शुल्क के सफलतापूर्वक भुगतान होने की दशा में छात्र अपने ‘परीक्षा आवेदन-पत्र’ का दो प्रतियों में प्रिन्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित समयावधि में ‘परीक्षा आवेदन-पत्र’ के प्रिन्ट की एक प्रति महाविद्यालय में सत्यापन हेतु जमा करनी होगी।
• यदि छात्र आवेदन-पत्र भरते समय कोई त्रुटि कर देता है तो छात्र पुनः उपरोक्त पोर्टल पर जाकर संशोधन के लिए उपलब्ध विकल्प ‘Edit Form’ पर जाकर अपने पूरित आवेदन-पत्र को संशोधित कर सकता है। संशोधन की यह प्रक्रिया छात्र महाविद्यालय जाकर महाविद्यालय के ‘कालेज लॉगिन’ में उपलब्ध संशोधन विकल्प से भी संपन्न करवा सकते है। आवेदन-पत्र संशोधन की यह सुविधा महाविद्यालय द्वारा फार्म के सत्यापन किये जाने के पूर्व ही उपलब्ध होगी। एक बार महाविद्यालय द्वारा छात्र के आवेदन-पत्र को सत्यापित किये जाने के उपरान्त किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना सम्भव नहीं होगा।
| Posted on- 12-12-2021